कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने दिलायी एकता की शपथ, रन फॉर यूनिटी में दौड़े जवान




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस कप्तान ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपद पुलिस ऑफिसर्स और पुलिस कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलायी। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के जवान और अधिकारी मिलकर खूब दौड़े।

अंग्रेजों से मुक्त होने के पश्चात हैदराबाद, जम्मू जैसे अनेक स्थलों को जोड़ भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को हर भारतवासी याद रखता है। पटेल जी की याद में आज पूरे जनपद में पुलिस फोर्स द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय तक एकता के लिए रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ लगाई। इस एकता दौड़ में हेड कांस्टेबल नरेन्द्र बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी के दौड़ लगाकर कार्यालय पहुंचने पर कप्तान द्वारा जनपद पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को देश की एकता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीएफओ अभिनव कुमार त्यागी सहित जनपद के अन्य सभी ऑफिसर्स द्वारा एकता दौड़ एवं शपथ कार्यक्रम में खुशी खुशी स्वाभिमान के साथ प्रतिभाग किया गया।