किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज, स्कूल से नहीं वापिस आया घर




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार में एक किशोर के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की ओर से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना कोतवाली मंगलौर की है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखदुमपुर निवासी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 11 नवंबर को उनका पुत्र संपूर्ण उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए उसके दोस्तों और आसपास रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही लापता किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।