न्यूज 127.
राजभवन में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के प्रथम दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक देहरादून स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी मनमोहक चित्रकला की प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।

विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह है कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा योशिता चंदोला ने 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। राजभवन की पुष्प वाटिका-सी इस सुंदरता से अभिभूत हो डीएवी विद्यालय के नन्हे बच्चों ने अपनी तूलिका से काग़ज़ पर रंगों का प्रयोग कर वासंती सौंदर्य को उकेरते हुए अपने चित्रकला के हुनर का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए इन चित्रों को देखकर ऐसा लगा जैसे प्रकृति में बिखरे इस अद्वितीय सौंदर्य को इन बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से अपने द्वारा बनाए गए चित्रों में समेट लिया हो।

इन नवोदित कलाकारों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल उन्हें अपनी कल्पना को व्यक्त करने का सुअवसर दिया, बल्कि सार्वजनिक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने का एक बहुमूल्य अनुभव भी प्रदान किया। विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से लगाई गई टिकट प्रदर्शनी का आनंद लिया। साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकारों के नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों व ग्रामीण लघु उद्योग के अंतर्गत शिल्पकारों द्वारा निर्मित शिल्प की भी सराहना की।

उत्तराखंड के ग्रामीण कृषकों द्वारा उगाए गए पारंपरिक खाद्य उत्पादों को ना केवल देखा बल्कि उनके विषय में जानकारी भी प्राप्त की। प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस तीन दिवसीय वसंतोत्सव में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के कुछ शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।