न्यूज 127.
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने सोमवार को कोतवाली मनेरी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, पुलिस बैरक, मैस, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई, पत्रावलियों व शस्त्र तथा अन्य मालों के रख-रखाव का जायजा लिया। थाने के सीसीटीएनएस के कार्यो, पत्रावलियों व रजिस्ट्ररों का गहनता से अवलोकन कर सभी रिकॉर्ड को अध्यवधिक रखने तथा उचित मेटेंनेन्स के निर्देश दिये गये।

पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों/सत्यापनों का निर्धारित समय में निस्तारण के निर्देश दिये गये। शस्त्र व गोला बारुद्ध के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र व आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग परखी गयी। पुलिस अधिकारी व कर्मियों को समय-समय पर शस्त्राभ्यास व दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ-साथ अपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट में लगातार निगरानी रखने,बीट क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं को जानने तथा ई-बीट बुक को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित मालों, विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि का गुणदोष के आधार पर निर्धारित समय में निस्तारण के आदेश दिये गये।

इस दौरान उन्होंने थाने के अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को जाना। उनके द्वारा सभी जवानों को अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी के साथ करने लिए प्रोत्साहित किया गया, चारधाम यात्रा 2025 पर फोकस करते हुये अभी से तैयार रहने, संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने तथा यात्रा सम्बन्धी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुये लगातार चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। जनता विशेषकर थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं / फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत को अनिवार्य रुप से दर्ज करने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल, व0उ0नि0 सुखपाल सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 कोमल सिंह रावत, उ0नि0 निखिल देव चौधरी चौकी प्रभारी भटवाडी, हेड मोहरिर्र महिपाल सिंह, आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।