DAV DEHRADUN डीएवी स्कूल देहरादून के बच्चे योगा में चैंपियन, गोल्ड मेडल जीतकर बोले बाबा रामदेव की प्रेरणा




Listen to this article


नवीन चौहान
डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डाॅ पूनम सूरी जी की प्रेरणा और दिशा निर्देशन में संचालित सभी डीएवी संस्थाएं भारत के लिए चैंपियन तैयार कर रहे है। इस संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम बच्चे शिक्षा के साथ—साथ खेलों में भी अव्वल है। हरिद्वार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2023 में देहरादून डीएवी का दबदबा रहा। यूं तो डीएवी के सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने अलग—अलग प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करके अपने स्कूल का नाम गौरवांवित किया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि देहरादून डीएवी के बच्चों ने योगा में गोल्ड मेडल हासिल किया।

न्यूज127 से बातचीत के दौरान बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया और डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। वीडियो में आप भी सुन सकते है कि खिलाड़ियों ने क्या कहा।