CM अखिलेश की समर्थकों से अपील, कहा न हो अपशब्द का इस्तेमाल




Listen to this article

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से नारेबाजी न करने की अपील की है। उन्होंने समर्थकों से संयम और शांति बनाए रखने के लिए कहा है। साथ ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ किसी भी तरह के अपशब्द इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है। सीएम का यह संदेश कार्यकर्ताओं को बाहर आकर सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने दिया। बता दें कि अखिलेश समर्थक मुलायम सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

समाजवादी पार्टी मेरी है मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘रामगोपाल, अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं। बस ये बात अखिलेश नहीं समझ रहे।’ दूसरी तरफ, ‘अखिलेश ने अखिलेश यादव ने साफ किया है कि असली समाजवादी पार्टी तो उनकी है। नेताजी को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं।’

letter-mulayam-2

 

एक निजी चैनल से बातचीत में सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि ‘वह अपने काम के दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आसपास के लोग पिताजी को गुमराह कर रहे हैं। असली समाजवादी पार्टी उनकी है।’ रामगोपाल यादव ने भी अपने और अखिलेश के निष्कासन को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि ‘नोटिस देने के आधे घंटे के भीतर दोनों को पार्टी से निकाल दिया गया, जवाब का भी इंतजार नहीं किया गया।’

 

akhilesh-letter-1