गगन नामदेव
उत्तराखंड पुलिस के दारोगा रोबिन बिष्ट का अंतिम संस्कार खड़खड़ी श्मशान घाट पर हुआ। इससे पूर्व एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व तमाम पुलिस अधिकारियों ने दरोगा रोबिन बिष्ट के पार्थिव शव को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
साल 2015 बैच के उप निरीक्षक रोबिन बिष्ट रूद्रप्रयाग में तैनात थे। पेट में दर्द की शिकायत के चलते उनको अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उनका निधन हो गया। पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रोबिन बिष्ट के पार्थिव शव को खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। जहां हरिद्वार पुलिस की गार्द ने सलामी दी। अंतिम संस्कार में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी खड़खड़ी विजय प्रकाश, चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी, चौकी प्रभारी मायापुर संजीत कंडारी सहित कई पुलिस उप निरीक्षक, व पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
दरोगा रोबिन बिष्ट को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, खड़खड़ी में हुआ अंतिम संस्कार



