न्यूज 127.
पार्टी हाईकमान ने दिल्ली में विधायक मंडल की बैठक बुलायी है। चर्चा है कि इस बैठक के बाद उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़े फेरबदल भी किये जा सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चाएं हैं।
उत्तराखंड में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। इस बैठक में प्रदेश को लेकर अगामी रणनीति भी तय की जाएगी। इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के 20 विधायक शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहेंगे।