न्यूज 127.
एसएसपी विपिन ताडा ने जनपद में कई प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किये हैं। जिन प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किये गए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर अपनी ज्वाइनिंग करने के लिए कहा गया है।
प्रभारी कांवड सैल निरीक्षक सुभाष गौतम को थाना परतापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक अपराध थाना रेलवे रोड ईलम सिंह को प्रभारी निरीक्षक नौचंदी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू महावीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बहसूमा संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक लालकुर्ती बनाया गया है। थाना प्रभारी लालकुर्ती उपनिरीक्षक इन्दु कुमारी को थाना प्रभारी बहसूमा की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को थाना परीक्षितगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक अजय शुक्ला जो समर गार्डन चौकी प्रभारी थे उन्हें थाना प्रभारी सरूरपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक सरूरपुर अखिलेश कुमार गौड को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक परतापुर जयकरण सिंह को अपराध शाखा, विवेचना सैल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर को प्रभारी मॉनिटिरिंग सैल, पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़ विजय बहादुर सिंह को अपराध शाखा, विवेचना सैल भेजा गया है।