कोरोना के एक दिन में मिले 439 नए मरीज, राज्य में अब संख्या पहुंची 10886




Listen to this article

नवीन चौहान
बुधवार को राज्य में एक बार फिर से कोरोना के 439 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 10886 पहुंच गया है। बुधवार को 217 मरीजों को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6687 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 140 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 4020 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। आज आए नए मामलों में अल्मोड़ा जिले से तीन मरीज, बागेश्वर जिले से तीन मरीज, चमोली जिले से 21 मरीज, चंपावत जिले से 12 मरीज, देहरादून जिले से 82 मरीज, हरिद्वार जिले से 139 मरीज, नैनीताल जिले से 28 मरीज, पौड़ी गढ़वाल से पांच मरीज, पिथौरागढ़ से 7 मरीज, रुद्रप्रयाग से तीन मरीज, टिहरी गढ़वाल से 17 मरीज, उधम सिंह नगर से 119 कोरोना मरीज सामने आए हैं। बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक हरिद्वार से 139 मरीज सामने आए जबकि दूसरे नंबर पर उधमसिंह नगर रहा। यहां एक दिन में 119 नए कोरोना मरीज सामने आए।