कड़ाके की ठंड में मतगणना शुरू, मेयर और पार्षदों के बैलेट किये जा रहे अलग-अलग




Listen to this article

न्यूज 127
हरिद्वार के भल्ला कालेज में बनाए गए हरिद्वार नगर निगम के मतगणना केंद्र में मतगणना का काम शुरू हो गया है। मतगणना के लिए सुबह 7 बजे सभी मतपेटियों को सुरक्षा और कैमरों की निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम से निकालकर मतगणना टेबल तक लाया गया।इस दौरान विभिन्न पार्टी प्रत्याशी और और उनके अभिकर्ता भी मौजूद रहे। मतदान क्योंकि बैलेट से हुआ है इसलिए मतदान की ही तरह विभिन्न चरणों में होने वाली मतगणना भी इवीएम के सापेक्ष काफी स्लो रहेगी। निर्वाचन विभाग ने भी इस संभावना को ध्यान में रखते हुए दूसरी शिफ्ट के लिए भी मतगणना कर्मियों को तैयार रखा है। अनुमान है देर शाम तक ही सभी नतीजे आ सकेंगे।