न्यूज 127.
धनतेरस के शुरू अवसर पर जनपद संभल के डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में दीपोत्सव के उपलक्ष्य में ‘ज्योति वंदन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नटराज नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ असंख्य दीपों के प्रज्वलन से हुआ, जिसने विद्यालय प्रांगण को दिव्य प्रकाश से आलोकित कर दिया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने स्वागत उद्बोधन में दीपोत्सव के महत्व पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “हम इस ज्ञान के मंदिर से ज्ञान का दीप जलाकर अज्ञानता का अंधकार दूर करने का प्रयास करते हैं। हम सभी के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं तथा प्रार्थना करते हैं कि धन्वंतरि हमें आरोग्यता प्रदान करें और ईश्वर सभी को सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न करें।”
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा भावपूर्ण गीत “ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हहि से है…” प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। इसके बाद संगीत शिक्षक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नटराज नृत्य था, जिसने दर्शकों को भारतीय कला और संस्कृति के प्रति गौरवान्वित किया और खूब सराहना प्राप्त की।
मुख्य अतिथि एम.एस. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में दीपोत्सव के इस आयोजन को विद्यालय की सांस्कृतिक पहल की सराहना की और दीपावली को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए सभी के सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की इस सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की प्रशंसा की और सभी को धनतेरस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि एम.एस. प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, तथा अन्य अतिथियों का भी सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का समापन दीपोत्सव की सकारात्मक ऊर्जा और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसने विद्यालय में उपस्थित सभी के हृदयों में उमंग और एकता का भाव जागृत किया।