- प्रसाद विक्रेता महेश की पत्थरों से कूच कर हत्या
न्यूज 127. शहर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रसाद विक्रेता महेश उर्फ़ कल्लू निवासी मायापुर की पत्थरों से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह उसका शव दुकान के अंदर ही फोल्डिंग पलंग पर बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ऋषिकुल पुल के पास महेश प्रसाद की दुकान लगाता था। देर रात उसकी किसी ने हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि उस पर कुछ दिन पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
जीजा की हत्या में साला गिरफ्तार
श्यामपुर थाना क्षेत्र की चंडी बस्ती में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने जीजा की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि जीजा और साली में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद साले ने अपने जीजा दुर्गेश की हत्या कर दी।