डीएम ने नगर निगम अधिकारी से कहा, शाम तक करें गंदगी करने वालों के चालान




Listen to this article

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार को तहसील दिवस पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। अधिकतम शिकायतें जमीन पर कब्जा संबंधी मिली। इसी के साथ नगर में गंदगी की शिकायतें भी मिली। जिस पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को शाम पांच बजे तक नगर में कूड़े का एक चालान कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये।
मंगलवार को तहसील परिसर में तहसील दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी दीपक रावत जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर संजीदा दिखलाई पड़े। डीएम ने कार्यक्रम में आये जनता के लोगों को अपनी समस्याओं को खुलकर रखने को कहा। जिसके बाद एक के बाद एक नागरिक अपनी समस्या डीएम के सामने रखने लगा।

dt7

 

जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिये। पुलिस, बिजली, पानी, जमीन संबंधी सभी शिकायत डीएम के कानों तक पहुंची। इसी के अलावा एक शहीद के परिजन ने भेल चौराहे और सड़क का नाम अपने शहीद बेटे के नाम करने की गुहार लगाई। जिस पर डीएम ने भेल के अधिकारियों से बात कर जल्द ही शहीद लेफि नेंट कर्नल रणजीत सिंह पंवार के नाम पर सड़क और चौराहे का नाम रखने का आश्वासन दिया। इसी के अलावा नगर में फैली गंदगी को लेकर आई समस्या पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को फटकारा। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की गैर मौजूदगी में कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर निगम के अधिकारी को डीएम ने आदेश दिया कि शाम पांच बजे कूड़े का एक चालान कर मुझे दिखलाओं। तहसील दिवस पर प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।