हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्री-प्राईमरी विंग द्वारा 11 अगस्त की शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने एक साथ महान देशभक्तों एवं स्वंतत्रा सेनानियों के रूप में मंच पर प्रस्तुतियां दी।
अभिभावकों ने बच्चों के साथ मंच पर शहीद भगत सिंह, चन्द्रशंखर आजाद, सुभाष चन्द्रबोस, रानीलक्ष्मीबाई, सरदार वलभभाई पटेल एवं अन्य वीर विरांगनाआें को मंच पर सजीव कर दिया । अभिभावकों ने दमदार आवाज एवं वेशभूषा में ऐसी प्रस्तुतियां दी की दर्शकों के रौगटे खड़े हो गए तथा सभी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं प्रीप्राईमरी विंग की हेडमिस्ट्रेस सुमन रॉय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य आने वाली पीढ़ी को स्वंतत्रता संग्राम के सैनानियों और उनके बलिदान से अवगत कराना था। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत व कान्हा की बाल लीलाओं को दर्शाती नृत्य ने सभी दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम मे निम्नलिखित अभिभावको ने भाग लिया।
प्रिया चौहान, दीपिका श्रीवास्तव, पुष्पलता, सोनिया शर्मा, प्रतिभा गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मौनिका अरोड़ा, कुमार शलभ गांधी, अंजली शर्मा, गिरीश, वैशाली अरोड़ा, चारू शुक्ला, निशा, अंजलि, गौतम मौर्या, सुरेंद्र रावत, पूजा , गरिमा, राजेश वर्मा, रीना कुमारी, दीपा त्यागी, माया सिंह, रूचिका कपिल, गार्गी अरोड़ा, उषा चुफाल, नीलकमल, बालकृष्ण, सनी भारगव, योगिता नागपाल, प्रियंका, भावना कालरा, स्वाती, सुनिता, निताशा सिंह आदि ने भाग लिया।