न्यूज 127. दीपक चौहान।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस/ANTF हरिद्वार की टीम ने होली गंगेश स्कूल, सराय ज्वालापुर में गोष्ठी का आयोजन कर अवैध मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में बालक/बालिकाओं से जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्ति देवभूमि” एक माह अभियान के तहत, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रेमेंद्र सिंह डोभाल के कुशल निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पाराशर के निकट पर्यवेक्षण में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ज्वालापुर पुलिस/एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम द्वारा शुक्रवार को होली गंगेश पब्लिक स्कूल सराय ज्वालापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। सभी विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

ANTF टीम द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य को स्कूल में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कैंपेन चला कर बच्चों को समय समय पर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कहा कि जागरूकता ही हमें नशे के दुष्परिणामों से बचा सकती है।











