न्यूज127
भाजपा ने हरिद्वार नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के नाम का निर्णय कर लिया है। प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा होने की औपचारिकता होनी बाकी है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेदारी नगर विधायक मदन कौशिक की रहेगी। जबकि शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष को जीत दिलाने का दायित्व रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पास रहेगा। इसके अलावा रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के तमाम वार्डो के पार्षदों का चयन भी विधायक आदेश चौहान की पसंद के है।
ये भी पढ़िए:— Haridwar बीजेपी से मेयर प्रत्याशी को सेवा का मिला इनाम, साधारण कार्यकर्ता उम्मीदवार!
भाजपा ने पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले और साफ छवि के पार्षद प्रत्याशियों का चयन किया है। जिसमें नगर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान की सहमति हुई। सभी पार्षदों प्रत्याशियों की कार्यशैली से दोनों भली भांति परिचित है। लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाला बात नगर निगम के मेयर प्रत्याशी का है। नगर विधायक मदन कौशिक ने अपनी पूरी राजनैतिक सूझबूझ से ओबीसी महिला के नाम की पैरोकारी की। इसी के साथ चुनाव में जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी नगर विधायक मदन कौशिक के निर्णय पर ही सहमति दी। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के नगर विधायक के आश्वासन पर उनके निर्णय को ही आगे कर दिया। जिसके बाद हरिद्वार नगर निगम के चुनाव की पूरी बिसात मदन कौशिक के हाथों में आ गई। संभावना है कि देर शाम तक पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी।