बारिश के चलते हरिद्वार के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग द्वारा जनपद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किये जाने के बाद जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि रात भर और अगले 24‑48 घंटों में क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का अंदेशा है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में एक दिन के अवकाश का कदम उठाया गया है।

जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय बुधवार 6 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में बोर्ड की अंक सुधार परीक्षायें संचालित हैं वे यथावत खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी ताकि पढ़ाई में बाधा न आए। आदेश का पालन न करने वाले शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मुख्य शिक्षक अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।