एक फोन कॉल से सवा दो लाख की धोखाधड़ी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
एक फोन कॉल से एक व्यक्ति ने सवा दो लाख की चपत लगा दी। आरोपी ने बीमा पॉलिसी पूरी होने की बात कहकर पीड़ित को फोन किया। तथा सवा दो लाख की रकम को खाते में जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित को ठगी का पता चला तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि जीत सिंह निवासी इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद ने सवा दो लाख की रकम की ठगी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज  है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।