न्यूज 127.
शार्ट सर्किट से एक कमरे में सो रहे चार लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर सामने आ रही है। यह दर्दनाक हादसा गुरूग्राम सरस्वती एन्क्लेव में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे।
चारों एक गारमेंट कंपनी में टेलर के रूप में काम करते थे। ये चारों किराए पर रह रहे थे, मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी कंपनी से संपर्क करके उनके परिवारों को इस हादसे की सूचना दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।