न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से लापता महिला की गुशुदगी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारे को पकड़कर उसकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद शव को आरोपी ने डीएम कंपाउंड में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। शव बुरी तरह गलकर कंकाल में बदल चुका था। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
यह पूरी घटना अजय देवगन की दृश्यम फिल्म जैसी ही है। इस घटना से जिले का पूरा कमिश्नरी सिस्टम हिल गया है। आरोपी ने जिस स्थान पर शव को छिपाया वह वीआईपी क्षेत्र हैं। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने 24 जून 2024 को अपनी पत्नी एकता गुप्ता के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करायी थी। वह घटना वाले दिन जिम गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी, पति राहुल गुप्ता ने उसके लापता होने के पीछे जिम ट्रेनर विमल सोनी पर आरोप लगाया था। शनिवार को पुलिस ने विमल सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि एकता गुप्ता की हत्या कर उसने शव को जिलाधिकारी कंपाउंड में दबा दिया है। देर रात पुलिस की टीम कलेक्टर कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई जगह पर खुदाई की। खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ जो पूरी तरह गल चुका था। फिलहाल पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ में जुटी है।