सोनी चौहान
गूगल पे के माध्यम से धोखाधड़ी करने का खेल शुरू हो गया है। ताजा प्रकरण हरिद्वार के कनखल क्षेत्र का है। जहां दो आरोपी व्यक्तिों ने गूगल पे के माध्यम से पीड़ित के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित को ठगी का पता चला तो पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि पीड़ित कृष्ण कुमार कपिल पुत्र फूल सिंह निवासी मोहल्ला शांतिपुरम कालोनी जगजीतपुर कनखल ने तहारीर दी। पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से दस हजार चार सौ रूपये गूगल पे के माध्यम से निकल लिये गये है। पीड़ित ने बताया कि अनिल कुमार निवासी राज विहार कालोनी जगजीतपुर कनखल, शिवानी पुत्री पप्पू ड्राइवर निवासी गली न0 4 मंदिर वाली गली खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने उसके गूगल पे अकाउंट के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये है। आरापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
गूगल पे के माध्यम से पीड़ित को ठगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



