Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने खोया अपना एक साथी, शोक की लहर




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान
हरिद्वार पुलिस ने आज अपना एक साथी खो दिया। शुक्रवार की सुबह थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह रावत का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर हरिद्वार पुलिस ने गहरा शोक व्यक्त किया।
दुख की इस घड़ी में हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथी को खोने के इस भावुक पल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर भगवान से प्रार्थना करती है कि इनकी पुण्य आत्मा को शांति दें एवं इस कठिन समय में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
स्वर्गीय आरक्षी रविन्द्र सिंह रावत मूल रूप से ग्राम बगासी, पट्टी- बिजलौर पोस्ट सल्ट धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं जो 2006 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे।