नवीन चौहान, हरिद्वार। जिस्म की मंडी का नया बाजार हरिद्वार का श्रवणनाथ नगर बन गया हैं। श्रवणनाथ नगर के होटलों में प्रतिदिन कॉलगर्ल का तांता लगा रहता हैं। शाम होते ही दर्जनों कॉलगर्ल ग्राहकों की तलाश में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से शिवमूर्ति के रास्ते पर सड़क किनारे खड़ी हो जाती हैं। वहां से ग्राहको से डील तय करने के बाद होटलों में चली जाती है। हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर के होटलों की कमाई का एक मौटा जरिया ये कॉलगर्ल ही हैैं। जो चंद घंटे की खासी रकम देकर जाती हैं। कॉलगर्ल के इस कृत्य से शहर के गणमान्य नागरिक खासे आहत हैं।
पैंसों की चकाचौंध में अंधे होटल संचालकों ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये कॉलगर्ल को ही माध्यम बना लिया हैं। कुछ कॉलगर्ल ने तो बाकायदा होटल पहले से ही बुक किये हुये है। ग्राहकों को साथ लेकर सीधा होटल के कमरे में चली जाती है। पूर्व में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो इन कॉलगर्ल पर शिकंजा कसा गया। लेकिन कांवड़ मेले के बाद अपनी व्यस्ताओं में उलझी पुलिस इस अभियान को आगे जारी नहीं रख पाई। पुलिस की थोड़ी ढील दिखाई दी तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, और यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर की कॉलगर्ल ने हरिद्वार को अपना ठिकाना बना लिया। फिलहाल हरिद्वारवासी खाये आहत है। कॉलगर्ल के इस घिनौने कृत्य की शिकायत पुलिस प्रशासन से कर रहे है। नागरिकों का कहना है कि पवित्र नगरी हरिद्वार की गरिमा को धूमिल नहीं होने दिया जायेगा। यदि इस कृत्य को रोकने के लिये आंदोलन भी करना पड़ेगा तो वह करने के लिये तैयार है।
जिस्म की मंडी का नया बाजार हरिद्वार का श्रवणनाथ नगर, जानिए पूरी खबर



