हरिद्वार नगर निगम चुनाव: वार्ड 8 और 9 पर कांग्रेस का कब्जा




Listen to this article

न्यूज 127.
वार्ड 8 से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत हासिल की है जबकि वार्ड 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत हासिल की है।

हरिद्वार के भल्ला कालेज में बनाए गए हरिद्वार नगर निगम के मतगणना केंद्र में मतगणना का काम शुरू हो गया है। मतगणना के लिए सुबह सभी मतपेटियों को सुरक्षा और कैमरों की निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम से निकालकर मतगणना टेबल तक लाया गया।इस दौरान विभिन्न पार्टी प्रत्याशी और और उनके अभिकर्ता भी मौजूद रहे।