न्यूज 127.
हरिद्वार के गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र पर स्कार्पियों सवार अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग भी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र का नाम उज्जवल मलिक है जो उत्तर प्रदेश जनप शामली के गांव डूंगर का रहने वाला है। यहां वह रानीपुर क्षेत्र की ब्रहमपुरी कालोनी में किराये के मकान में रहता है। छात्र का कहना है कि वह दोपहर में अपने दोस्त से मिलने जुर्स कंट्री जा रहा था। जब वह ज्वालापुर सराय रोड़ पर मंडी के पास पहुंचा तभी अज्ञात स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने उसे रोक लिया और बिना कुछ कहे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने तमंचे से हवाई फायरिंग भी की। जिससे मोके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और एसएसआई नितिन चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावरों को पकड़ने के लिए संदिग्ध स्कार्पियों की तलाश भी करायी। सूचना मिलने पर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा भी मौके पर पहुंचें। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पीड़ित छात्र से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
haridwar news: गुरूकुल कांगड़ी में पढ़ रहे बीफार्मा के छात्र पर स्कार्पियों सवार युवकों ने किया जानलेवा हमला




