पीएम के जन्मदिन पर मंत्री ने मरीजांे को बांटे फल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के 68वें जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री व प्रवक्ता मदन कौशिक ने सोमवार को हरमिलाप मिशन राजकीय अस्पताल में मरीजों को फल, बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ वितरित कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। श्री कौशिक ने इस अवसर पर सभी मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी। निराश्रितों के वार्ड में अपेक्षाकृत स्वच्छता न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री कौशिक ने वार्ड में हर समय स्टाफ की मौजूदगी व स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश सीएमएस को दिए। इस अवसर पर सीएमएस मति आरती ढौंडियाल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा नेत्री कामिनी सड़ाना, नरेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, मृदुल कौशिक आदि मौजूद रहे।