नवीन चौहान,
हरिद्वार। दलित समाज के भारत बंद के आहवान पर हरिद्वार में हिंसक घटना होने के बाद कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर तथा डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने रूड़की के तमाम संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया। इसी के साथ हरिद्वार पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को समन्वय बनाकर कार्य करना है। इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये प्रशासन को सतर्क रहना होगा।
मंगलवार को सीसीआर में गढ़वाल कमिश्नर दिलीप जावलकर व डीआई पुष्पक ज्योति ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। गढ़वाल कमिश्नल दिलीप जावलकर ने दलित समाज के द्वारा किये गये हिंसक प्रदर्शन पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन के धैर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने पूरी जिम्मेदारी और संयम बरतते हुये असामाजिक तत्वों को काबू किया है। जिन लोगों ने आगजनी, मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है उनको चिंहित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज कर लिये गये है। इसके अलावा पूरे घटनाक्रम के बाद हरिद्वार जनपद में पूरी तरह से शांति का वातावरण है। जनपद में किसी स्थान पर कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई है। दिलीप जावलकर ने कहा कि कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।
सोमवार को हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को सचेत किया जाता है कि भविष्य में कानून का उल्लघंन कर घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न की जाये। सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को हटाने के विरुद्ध बुलाये गये बंद के दौरान 02 अप्रैल को रूड़की क्षेत्र में की गई हिंसक घटनाओं पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा गया। कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर गढ़वाल सोमवार को बंद के दौरान रुड़की प्रवास पर रहे। जावलकर ने कहा कि बंद के अगले दिन से किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटनायें प्रकाश में नहीं आयी और जिले में स्थिति पूर्णतया शांत और नियंत्रण में है। घटना के बाद से ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर गढ़वाल, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सहित प्रशासन के अधिकारी रुड़की में ही कैम्प किये हुए थे। जावलकर ने समस्त नागरिकों से जनपद में सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने के साथ ही मीडिया द्वारा प्रशासन को किये गये सहयोग के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसडीएम मनीष सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।