Haridwar SSP ने ट्रैक्टर चोर गैंग का किया खुलासा, गैंग के दो सदस्य ​गिरफ्तार, दो फरार




Listen to this article

सोनी चौहान
लक्सर कोतवाली क्षेत्र से इसी महीने हुई ट्रैक्टर चोरी की दोनों घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की दोनों घटनाओ को अन्जाम एक ही गैंग ने दिया था। पुलिस ने गैंग में शामिल मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से ट्रैक्टर बरामद किये है। गैंग के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
10 जनवरी 2020 को लक्सर के भोगपुर निवासी नरेश पुत्र इंद्रपाल के घर के भीतर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया था। इससे करीब दस दिन पहले लक्सर से सटे बसेड़ी खादर गांव निवासी शमशेर पुत्र मौसम का ट्रैक्टर भी चोरी हुआ था। दोनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलवार को दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों चोरियां एक ही गैंग ने की थी। इस गैंग में मुजफ्फरनगर यूपी कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव निवासी नफीस पुत्र शहीद और उसका भाई तौफीक उर्फ सद्दाम के अलावा मंगलौर (हरिद्वार) के ब्रह्मपुर जट्ट गांव निवासी निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम और मोनिस उर्फ पोपा शामिल थे। पुलिस ने नफीस को चोरी के ट्रैक्टर के साथ रुड़की में रामपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर दूसरा ट्रैक्टर भी उसके भाई तौफीक से बरामद हुआ। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी के दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बरहमपुर जट्ट का निपुल इस गिरोह का सरगना है। उस पर हरद्विार के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जनपदों में 11 मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
एसएसआई अभिनव शर्मा, दरोगा आशीष शर्मा, मनोज नौटियाल, उमेश नेगी, यशवीर सिंह नेगी के अलावा सिपाही मनोज मलिक, जितेंद्र मलिक, बलबीर सिंह, निर्मल जोशी, अशोक कुमार, सोनू चौधरी, दिनेश कुमार, संजय कुमार, रामपाल सिंह शामिल थे। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।