बंद कमरे में पति लटका था फांसी पर, महिला की बॉडी पड़ी थी फर्श पर




Listen to this article

नवीन चौहान
किराये पर रह रहे पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव बंद कमरे में अंदर फर्श पर लहुलुहान हालत में पड़ा था जबकि पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैड़ा गांव में किराए पर रह रहे पति पत्नी एक बंद कमरे में मृत अवस्था में मिले। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। मृतक सुरेश पाल पुत्र देशा मवाना थाना क्षेत्र के खाई खेड़ा गांव का रहने वाला था वह अपनी पत्नी शालू के साथ में दुल्हैड़ा गांव स्थित किसान रविंद्र के घर में किराए पर रहता था। सुरेश टेंपो चालक था मौके पर पहुंची पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को आपसी गृह क्लेश मान रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।