न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा का आज समापन हो जाएगा। पिछले 15 दिनों से हरिद्वार की पुलिस दिन रात शिवभक्तों की सुरक्षा व्यव्सथा बनाने में जुटी है। कई मौकों पर उत्तराखंड पुलिस ने शिवभक्तों की जान भी बचायी है। इस बार हरिद्वार में पांच करोड़ कांवडियों के पहुंचने की संभावना जतायी गई है।
जिला प्रशासन का मानना है कि 1 अगस्त की शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटे में करीब 77 लाख कांवडियों का आगमन हुआ। जबकि कांवड़ियों की प्रगतिशील संख्या 4,04,40,000 बतायी गई है। 1 अगस्त को जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों की कुल संख्या 3,38,277 बतायी गई है जिनमें दोपहिया वाहनों की संख्या 2,27,252, छोटे वाहनों की संख्या 65,786 और बड़े वाहनों की संख्या 45,239 है।
कांवड़ मेले में गुमशुदा श्रद्धालुओं की संख्या 76 दर्ज की गई जिनमें से 50 श्रद्धालुओं को तलाश कर लिया गया। गंगा में स्नान करते समय डूबने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 9 दर्ज की गई जिनमें से 6 को बचा लिया गया जबकि 3 की डूबने से मौत हो गई।