न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण डाक कावंडियों का रेला उमड़ा हुआ है। देर रात चौकी शांतरशाह के नजदीक ही डाक कावड़ ले जाते कावड़ियों की दो मोटर साइकिल आमने सामने से टकरा गई, जिससे 5 कावड़ियों को गंभीर चोट लग गई।
सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत व चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम व एसपीओ के साथ पहुंचे। गंभीर रूप से घायल कावड़ियों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार न कर तत्काल थाना मोबाइल व निजी वाहन से निकट सूर्य देव अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। चिकित्सक द्वार बताया गया कि तत्काल उपचार मिलने पर किसी भी कावड़ियों को जान का खतरा नहीं है।
घायल कांवडियों के नाम नितिन पुत्र कपिल राघव नि ग्राम लाखन तह धौलाना हापुड़ उम्र 19 वर्ष, विनोद पुत्र हरिचंद उम्र 20 वर्ष, दीपक उर्फ टिंकू पुत्र नरेश निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना 27 वर्ष, छोटू उर्फ उमेश पुत्र अशोक निवासी लाखन तहसील धौलाना जिला हापुड़ उम्र 18 वर्ष, हरिओम पुत्र राजकिशोर निवासी लाखन तहसील धौलाना हापुड़ 23 वर्ष हैं। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को नंबर up19f2054 splendor motar cycle
Up37p9660 splendor motar cycle है।