मर्डर करने के प्रयास की झूठी कहानी से पुलिस उठायेगी परदा, पढ़े पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। बदमाश कितना भी शातिर क्यो ना हो पर पुलिस को चकमा नहीं दे सकता है। पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबां तक पहुंच ही जाते है। पुलिस झूठ से परदा उठाकर सच की तह तक पहुंच ही जाती है। और असली बदमाशों को उनके वास्तविक ठिकाने यानि सलाखों के पीछे तक छोड़ कर आती है। ऐसे ही एक झूठे प्रकरण में ज्वालापुर पुलिस की टीम सच्चाई की तह तक पहुंच गई है। जहां पुलिस को मर्डर की सूचना देने वाला पीड़ित ही खुद अपराधी निकलकर सामने आया है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये उसने अपने ही पड़ोसियों को फंसाने के लिये धर्मनगरी में ताबड़तोड़ एक नहीं दस गोलियां चलवाकर सनसनी फैला दी। बहराल पुलिस जल्द ही केस से परदा उठाने वाली है।
रविवार की रात्रि करीब 11 बजे ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर झाल में हुये ताबड़तोड़ गोलीकांड की आवाज से धर्मनगरी दहल उठी। एक के बाद एक करीब दस गोलियों की आवाज लोगों को सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक कार जिसपर गोलियों के निशान व चालक वाली सीट पर एक घायल व्यक्ति मिला। घायल ने बताया कि वह सुशील त्यागी दिल्ली का रहने वाला है। जबकि आरोपी चार युवक उसके पड़ोसी हत्या करने के इरादे से गोली चलाकर भाग निकले है। पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कार को कब्जे में ले लिया और पीड़ित को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायल के बयान के आधार पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई। जब पुलिस ने केस की जांच आगे बढ़ाती गई तो परत दर परत सच्चाई खुद सामने आने लगी। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और तमाम जानकारी जुटाई तो पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई। घायल सुशील त्यागी ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई है। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत ने बताया कि पुलिस जल्द ही केस का खुलासा कर देगी। केस को सुलझा लिया गया है। बस सबूतों की कड़ियों को मिलाया जा रहा है।