नवीन चौहान,
हरिद्वार। लिटिल मैरी स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हरिद्वार के टाउन हॉल में मनाया गया। जहां स्कूलों बच्चों को एकेडमिक पुरस्कार तथा सम्मान पदक मेडल्स प्रदान किये गये। स्कूली बच्चों ने ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उपस्थितजनों का का मन मोह लिया।
हरिद्वार नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वन्दना और उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने अपने संबोधन में लिटिल मेरी स्कूल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जहां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है और बच्चों के भविष्य को संवारने में विद्यालय अहम भूमिका निभा रहा है। भाजपा के युवा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि शिक्षा बच्चों को चरित्रवान बनाती है। इस अवसर पर कमला जोशी ने सभी छात्र छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी और कहा कि बच्चों की शिक्षा दीक्षा में महिलाओं की अहम भूमिका होती है।स्कूल की प्रबंधिका मंजू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में आदिती, ओजस, बैभव, दिव्यांग, इसान, आरोही व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में कैलाश, अपूर्वा, आराध्या लखेड़ा, खुशबू, आयुश और साथ ही तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों में तनिष्क, ऐन्जल, आरव जुयाल, सुमन्यु, ऋषभ को सम्मानित किया। प्रबंधिका मंजू सिंह ने विद्यालय की उन्नति व गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया। तथा कार्यक्रम में आनेवाले मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि परीक्षाओं के समय बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छा माहौल देना चाहिये। सभी के सहयोग से बच्चे अपना भविष्य बनाते हैं उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों का चरित्र निर्माण किया जाता है साथ ही बच्चों को शिक्षित कर संस्कारवान बनाया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजेत धीमान, कोडिनेटर दिव्या गौतम, सोनिया शर्मा, संगीता चौहान, शीतल शर्मा, विजेता सिन्हा, खुशबू, रीना भंडारी सहित सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।