लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

हरिद्वार। तमंचे के बल पर बेखौफ होकर ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। जबकि लूट का मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त में है। बदमाशों में एक यूपी के सहारनपुर, बुलंदशहर, बिजनौर और एक हरिद्वार का है। पुलिस आरोपियों की कुंडली को खंगाल रही है।
गत दिनों शिवालिक नगर की पाश कालोनी में एक ज्वैलर्स की दुकान में बदमाश तमंचा लहराते हुये घुस आये। दुकानदार को तमंचे के बल पर डराकर सोने के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की पर कुछ पता नहीं चल पाया। दुकान में सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की फोटो कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने के निर्देश दिये। रानीपुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट बदमाशों की तलाश में जुट गये। गुरुवार को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।