खनन माफियाओं ने की ग्रामीणों के साथ मारपीट, विरोध में हाइवे किया जाम




Listen to this article

नवीन चौहान.
खनन माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी खनन माफियाओं की गिरफ्तारी किये जाने की मांग कीं

काफी देर तक ग्रामीण जाम लगाकर धरना प्रदर्शन् करते रहे। इस दौरान पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए हलका बल प्रयोग किया।

जिसके बाद मौके पर भारी हंगामा हो गया। पुलिस और ग्रामीणों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।

बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में खनन माफियाओं की मारपीट में घायल हुए ग्रामीणों को जबरन ले जाने पर मामला बिगड़ा।

विरोध में ग्रामीण एम्बुलेंस के आगे बैठ गए, जिनको पुलिस ने जबरन उठाया। 

करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने खनन माफिया और दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद हाईवे खोल दिया।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के लोगों का आरोप है कि गांव से कई ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी से रेत खनन करके लाती हैं।

अक्सर इसके कारण ग्रामीण दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचे हैं और सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है।