अखिलेश के सदस्यता अभियान पर मुलायम का तंज




Listen to this article

इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव शनिवार (15 अप्रैल) को अपने आवास इटावा पहुंचे। मुलायम ने कहा कि अब तो हम भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। हमें भी पार्टी की मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। मुलायम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र भी पार्टी में बिना पद के काम करते थे। मुलायम ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। मोदी-मोदी कहकर मोदी जीत गए। इससे पहले हम भी पूर्ण बहुमत से जीते थे। परिवार में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। अभी हमारा गठबंधन किसी से नहीं हो रहा है। मुलायम ने कहा कि उनके भाई शिवपाल यादव भी कोई पार्टी नहीं बना रहे हैं। मुलायम ने कहा कि अब समय आ गया कि हमें पाकिस्तान को करारा जबाब देना पड़ेगा। कश्मीर मुद्दे पर मुलायम ने कहा कि हमारे सैनिक पिट रहे हैं। हमें यह रोकना होगा।