हरिद्वार। हरिद्वार घूमने आया एक युवक अपने परिजनों से बिछुड़ गया। वह भटककर चीला क्षेत्र में पहुंच गया। चीला पुलिस चौकी को गश्त के दौरान यह बालक रोता मिला तो वह उसे अपने साथ ले आयी। दो दिन तक यह युवक पुलिस के पास रहा, शनिवार को उसके परिजनों को ढूंढ कर पुलिस ने उसे उन्हें सौंप दिया।
चीला चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को गश्त को दौरान उन्हें एक युवक तिराहे के पास रोता मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह जम्मू- कश्मीर का रहने वाला है। उसने पुलिस को अपना नाम साहिल कुमार उर्फ टीटू बताया। पुलिस को उसने बताया कि वह घर का रास्ता भटक गया है। पुलिस उसे अपने साथ लेकर चौकी आ गई वह कई दिन से भूखा था पहले उसे खाना खिलाया उसके बाद उससे जानकारी की उसके माता पिता की तलाश शुरू की। चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रदीप राणा को दी। इस दौरान टीटू के परिजनों से पुलिस का संपर्क हो गया। जिसके बाद 16 सितंबर को टीटू के पिता पुरूषोत्तम लाल पुत्र साईंदास निवासी गांव थिरेरु मोगल थाना धर्मशाला, जिला राजोरी जम्मू कश्मीर, भाई भूपेंद्र शर्मा और दूसरा भाई सुनील चौकी पर पहुंचे। पुलिस ने टीटू को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। टीटू के परिजनों ने पुलिस का आधार व्यक्त किया। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने पुलिस टीम की प्रशंसा की। पूरे मामले में कांस्टेबल दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार आकाश मीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परिजनों से बिछुड़े युवक को पुलिस ने मिलाया, खिल उठे परिजनों के चेहरे



