एनआईए की टीम पर हमला, सिपाही घायल




Listen to this article

गाजियाबाद: प्रदेश बेखौफ बदमाशों ने एनआईए, यूपी एटीएस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला बोल दिया। यह टीम संदिग्ध की तलाश में गई थी, इसी दरमियान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में टीम के एक सदस्य सिपाही तहज़ीब खान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि यह संयुक्त टीम गाजियाबाद के भोजपुर में एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। आनन-फानन में  सिपाही को गंभीर हालत में  मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।  सूचना के आधार पर  गाजियाबाद के करीब 8 थानों की फोर्स  और एसएसपी  के अलावा तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । इसके अलावा  एसटीएफ दिल्ली पुलिस बल भी  मौके पर मौजूद है।  मिली जानकारी के अनुसार  फिलहाल पूरे इलाके की  घेराबंदी  की जा चुकी है ।