अपराधी तत्वों की ली जमानत तो हो सकती है जेल, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिये समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नजर बनाकर रखने और पुख्ता सबूतों के बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा सुनील राठी गैंग और संजीव जीवा, चीनू पंडित, प्रवीण वाल्मीकि गैंग का जनपद से पूरी तरह से आतंक खत्म करने के लिये उनके संपर्क में रहने वाले तमाम असामाजिक तत्वों को चिंहित करने के भी निर्देश दिये है। समाज में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पुलिस को नजर बनाकर रखनी है। जमानत पर रिहा होने वाले अपराधी तत्वों पर पूरी नजर बनाकर रखी जाये। यदि किसी घटना में शामिल हो तो उनको जेल भेजा जाये। उनके जमानतियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाये।
रविवार को पुलिस लाईन रोशनाबाद पहुंचे एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने पुलिस महकमे की तमाम समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ऑफिस पहुंचकर अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये एडीजी अशोक कुमार ने जनपद पुलिस के तीन माह के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन माह में कई बेहतर कार्य किये है। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। कुछ रणनीति में बदलाव किया गया है। जिसके परिणाम अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आने लगेंगे। एक-एक सीओ को अपराधियों के गैंग पर नजर बनाकर रखने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कर भयमुक्त वातावरण बनाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। इस दौरान डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति, एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य, एएसपी व सीओ सदर रचिता जुयाल समेत तमाम पुलिस महकमे के अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *