एसओजी में तैनात एक सिपाही का शव सड़क पर पड़ा मिला




मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एसओजी में तैनात एक सिपाही का शव सड़क पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास रखे बैग की तलाशी ली तो मृतक की पहचान एसओजी में तैनात सिपाही आयुष भट्ट के रुप मे हुई। एसओजी सिपाही की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और मौके पर फोरेंसिक साइंस की टीम को भेजकर जांच शुरू कराई गई है। मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाला है लेकिन परिवार में माँ पुलिस में है और सहारनपुर में तैनाती है। एसओजी सिपाही आयुष भट्ट मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया में किराये के कमरे में रह रहा था। कल शाम आखिरी बार अपनी टीम के साथियों से उनकी मुलाकात हुई थी जिसके बाद उनकी कोई जानकारी किसी के पास नही थी। आज सुबह पुलिस को शव के पास मिले बैग से बरामद आईकार्ड के आधार पर सिपाही की पहचान हुई। पुलिस को शव के पास से एक बैग,, मृतक सिपाही का पर्स ओर एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन सिपाही की सर्विस रिवाल्वर मौके पर नही मिली जिसके बाद पुलिस हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है और देर शाम तक मृतक के परिजनों के मुरादाबाद पहुंचने की संभावना है। पुलिस स्थानीय लोगो, एसओजी टीम के सदस्यों और परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होने का दावा कर रही है। जिस जगह पुलिस को आयुष का शव मिला है उसके पास ही एक मोबाइल फोन जली हालत में मिला है जिसको जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *