हरिद्वार में दस हजार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना के मरीजों की संख्या दस हजार तक पहुंच गई है। कोरोना के 39 मरीजों के मामले सामने आए, जिनमें जिला जेल से 3 बंदियों में मामला सामने आया। जबकि स्वस्थ होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया। वहीं, जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला पर्यटन विभाग ने जांच शिविर लगवाकर विभाग एवं विभिन्न होटलों के 80 कार्मिकों की कोरोना की जांच हेतु सैंपल लिए। जिसमें 02 पर्यटन विभाग के कर्मचारी, 05 गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि0 के कर्मचारी एवं 73 विभिन्न होटलों में कार्यरत कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गयी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि जांच शिविर जारी रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में 66 मरीज भर्ती रह गए है। हरिद्वार जिले में अब तक 9990 मरीजों के मामले आ चुके है। मामले आने पर 156039 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 149918 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि अभी तक 6340 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। मंगलवार को 2751 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अभी तक पांच एक्टिव पाबंद जोन शेष है। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 4, बहादराबाद से 5, नारसन से 5, रुड़की से 20, अन्य जिले से एक मरीज का मामला सामने आया।