चौथे वनडे मैच में छाया विंडीज, इंडिया को 11 रन से हराया




Listen to this article

नार्थ साउंड (एंटिगा): सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में विंडीज द्वारा रखे गए 190 रनों के आसान से लक्ष्य के सामने भारतीय पारी लड़खड़ा गई। इंडिया और विंडीज के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच विंडीज ने जीत कर अपने नाम कर लिया है। इसमें विंडीज ने इंडिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। वहीं इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में रविवार को विंडीज ने इंडिया के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। पर इस आसान लक्ष्य के सामने भी इंडिया 49.4 ओवरों में मात्र 178 रन ही बना पाई। पांचवा और आखिरी वनडे जमैका में 6 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने शिखर धवन (5) और कप्तान विराट कोहली (3) के रूप में अपने दो विकेट खोए। धवन को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 10 के कुल स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। कोहली को विपक्षी कप्तान जेसन होल्डर ने 25 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।