कम नहीं हो रहे प्याज के दाम, बढ़ेगी आम आदमी की परेशानी




Listen to this article

news 127- केंद्र सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद प्याज के दाम काबू में आए नहीं हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्याज के रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खुदरा बाजार में अभी भी प्याज के दाम 70 से 80 रुपये किलो के आसपास बने हुए हैं, कुछ राज्यों में इसका न्यूनतम भाव 27 रुपये प्रति किलो चल रहा है।

देशभर में प्याज की औसत कीमत 49.98 रुपये किलो के आसपास बनी है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में 35 रुपए किलो के हिसाब से आम लोगों को प्याज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था। बाजार में प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे है। राजधानी दिल्ली में बीते 10 दिनों में 5 से 7 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। राज्यों में ये बढ़ोत्तरी 3 से 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देखी गई है।

31 अगस्त को प्याज की कीमतें 55 रुपए प्रति किलोग्राम थी। 10 सितंबर तक् 58-60 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी हैं। प्याज का व्यापार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि अभी सावन मास के चलते दाम में थोड़ी गिरावट आ गई थी। लेकिन अब फिर प्याज के दाम बढ़ गए है। प्याज का अखिल भारतीय औसत मूल्य मंगलवार को 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि इसका प्रचलित भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। एजेंसियों के पास अभी 4.7 लाख टन प्याज का सुरक्षित भंडार है।  सरकारी एजेंसियों नाफेड और एनसीसीएफ सस्ते प्याज बेच रही है। पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोगों को सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *