शपथ लेने से पहले राजघाट राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रामनाथ कोविंद




Listen to this article

नई दिल्ली :  शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद राजघाट पहुंचे। रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। साथ में पत्नी भी मौजूद रहीं।भारत के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर कोविंद को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोपहर 12.30 बजे शपथ दिलाएंगे।सर्वोच्च न्यायालय की ओर से सोमवार को की गई घोषणा के अनुसार, न्याय संबंधी कामकाज मंगलवार को दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ यूं तो प्रधान न्यायाधीश ही दिलाते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश शामिल होने जा रहे हैं।