नवीन चौहान
हरिद्वार में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले इनामी बदमाशों को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के बाद दबोच लिया है। फरार बदमाशों को यूपी से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश विगत 2 वर्षों से फरार चल रहे थे। बदमाशों के पकड़ने के लिए 2500 का इनाम घोषित किया गया था।
डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए हुए है। इसी क्रम में पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है।
घटनाक्रम के मुताबिक 15/16 सितंबर 2018 की रात्रि में हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में विकास कुमार के घर पर अज्ञात बदमाशों ने घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करने के बाद हथियारों के बल पर बंधक बना लिया था। बदमाशों ने घर में रखी समस्त ज्वेलरी ,नकदी एवं बैग में रखे कागजात लूटकर डकैती डालकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उक्त प्रकरण में की गई विवेचना शुरू की गई। पुलिस विवेचना में 8 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था। जिसमें से तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद हरिद्वार पुलिस ने नगद पुरस्कार घोषित कर दिया। गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था।
एसटीएफ के उप निरीक्षक उमेश कुमार एवं कांस्टेबल संजय कुमार ने अभियुक्तों के संबन्ध में लगातार प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया। जिसके आधार पर जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने कल रात्रि में रुपए ढाई हजार के इनामी अभियुक्त को इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर ,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त आजाद ने पूछताछ के दौरान बताया 15/16 सितंबर 2018 को हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में वह अपने अन्य साथियों के साथ संलिप्त था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके।
गिरफ्तारी टीम एसटीएफ
उप निरीक्षक उमेश कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार ,कांस्टेबल अनूप भाटी ,कांस्टेबल कैलाश नयाल
गिरफ्तारी टीम हरिद्वार
उपनिरीक्षक लाल सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह थाना कनखल