न्यूज 127.
खूबसूरती के बल पर युवकों को अपना शिकार बनाने वाली यूपी की शातिर लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार हुई है। यह दुल्हन अब तक 6 युवकों को अपने जाल में फंसाकर सुहागरात के दिन ही नगदी और जेवर लेकर फरार हो चुकी थी, 7वें युवक को जाल में फंसाने का प्रयास चल रहा था लेकिन पकड़ी गई। इस गैंग में शामिल इसके साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ताजा मामला यूपी के बांदा जिले का है। यहां पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूनम को अरेस्ट किया है। जो 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर उन्हें कंगाल कर चुकी है। 7वें शिकार की फंसाने की तैयारी थी लेकिन खुद ही उसके जाल में फंस गई। गैंग में शामिल पूनम की फर्जी मां संजना गुप्ता व विमलेश वर्मा और धर्मेंद्र प्रजापति को भी पकड़ा गया है।
शंकर उपाध्याय के मुताबिक उसे बताया गया कि लड़की कुंवारी है और रिश्ते की तलाश कर रही है। आरोपी विमलेश ने शंकर से संपर्क किया और कहा कि वह दोनों की शादी करा देगा लेकिन उसे करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे। शंकर ने सहमति जतायी लेकिन जब आधार कार्ड मांगा तो पोल खुल गई।तो पोल खुल गई।