न्यूज 127.
उत्तराखंड में जुमे की नमाज के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने मुस्लिम छात्रों को आधे दिन की छुट्टी देना भारी पड़ गया। जांच के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के रामनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) मे जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम छात्रों को आधे दिन की छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल तिलक चंद जोशी को सस्पेंड कर उन्हे शिक्षा निदेशालय मे अटैच कर दिया है। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने छुट्टी दिए जाने को लेकर हंगामा किया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने के बाद पूरे मामले की जांच करायी गई जिसके बाद विभाग ने शिक्षक को निलंबित किया।
वहीं दूसरी ओर विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में शिक्षक अब आंदोलन पर उतर गए हैं। शिक्षकों ने इस मामले में निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है। सूरज ने ही कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया था।