साधू संतों का किया गया स्वागत




Listen to this article

नवीन चौहान
भाजपा युवा नेता अनमोल कुमार के नेतृत्व में बूढ़ी पता मंदिर पर साधु संतों का स्वागत किया गया। इस दौरान यहां साधू संतों के लिए जल पान की व्यवस्था की गई। हिन्दू वाहिनी के नेता अर्पित अग्रवाल ने साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर जय श्री राम उदघोष किया। वहीं दूसरी ओर अनेक व्यापारी भाई ने निम्बू पानी फल फूल मालाओं से अपने साधु संतों का भव्य स्वागत किया। हिन्दू व्यापारियों में कुँवर पाल अग्रवाल, रमन चौधरी, मोनू जोहारी, संजय शर्मा, नरेश धीमान, अनुज वालिया, अश्वनी मित्तल, राजेश वालिया, नरेश अग्रवाल, टीकम सिंह, सौरभ सारस्वत, निर्मल वसनीय आदि उपस्थित रहे।