एसडीएम गोपाल चौहान ने डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए चलाई मुहिम




Listen to this article

नवीन चौहान
एसडीएम गोपाल चौहान ने डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए आर्य नगर में दवाई का छिड़काव कराया. जनता को सफाई करने के लिए प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रविवार को सफाई करने की मुहिम का हरिद्वार में पालन कराया जा रहा है. डीएम सी रविशंकर ने अपने आवास पर रखे वाटर टैंक की सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश दिया था. इसी क्रम में एसडीएम गोपाल चौहान ने ज्वालापुर के आर्य नगर क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया. इस दौरान जनता से अपील की गई कि वह कहीं पर भी पानी को इकटठा न होने दे। एक जगह इकटठा हुए पानी में डेंगू का लारवा पनपता है जो बीमारी का कारण बनता है। इसीलिए इस समय स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।